सुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, टीएमसी पर लगे आरोप
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच, कई मतदान केंद्रों से हिंसक झड़पों की खबरें भी आ रही हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर कांठी के सबजपुर में हमला हुआ है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

सौमेंदु की कार पर हुए हमले में कार चालक घायल हो गया है। सुवेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधकारी ने अपने भाई की कार पर हमले के लिए टीएमसी के एक नेता पर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया, मुझे जानकारी मिली है कि टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष ने सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला कराया है। कार चालक की भी पिटाई की है, चालक घायल हो गया है। कार पर हुए हमले की सूचना पुलिस को दे दी है।
गनीमत रही कि हमले के वक्त सौमेंदु अधिकारी कार में मौजूद नहीं थे। सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु की कार पर हुए हमले के लिए उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है।