बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी सहायक शिक्षक निकला

राजनांदगांव।
ग्राम सुकुलदैहान में कक्षा तीसरी की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसी के स्कूल का सहायक शिक्षक (पंचायत) संतोष गढ़पायले पिता अमरलाल गढ़पायले निकला। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाररत सात साल की पीड़ित बच्ची ने रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में आरोपित शिक्षक का नाम और घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी।
घटना 18 सितंबर की है, लेकिम मामले का खुलासा उसके हफ्तेभर बाद तब हुआ, जब बच्ची ने प्राइवेट पार्ट में तकलीफ की शिकायत की। उसके बाद से वह अस्पताल में उपचाररत है।
मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि के बाद चार दिन पहले ही लालबाग थाने में दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया गया था। सीएसपी डॉक्टर प्रशांत शुक्ला ने बताया कि मजिस्ट्रियल बयान में नाम का खुलासा होने के बाद मोतीपुर वार्ड आठ निवासी आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया कि इसके पहले आरोपित संतोष छत्तीसगढ़ पुलिस की एएसएफ में था। वहां से इस्तीफा देकर करीब 10 साल पहले शिक्षाकर्मी की नौकरी ज्वाइन की थी।>