ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यो के लिए लुतरा दरगाह कमेटी से मिला सम्मान
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर – हज़रत बाबा सैय्यद इन्सान अली के सालाना उर्सपाक के मौके पर लुतरा इंतेजामिया कमेटी के सदस्य और अन्य सदस्यों के द्वारा खास कोविड महामारी के दौर में किये गए सराहनीय कामो के कमेटी की जानिब से ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से हर समय समाजिक और जनहित कामो को अंजाम दिया जाता है। जिसमे से कोविड महामारी के बुरे दौर में भी जरूरतमन्दों तक हर सम्भव मदद पहुचाने की कोशिश की गई जिसमे फाउंडेशन काफी हद तक सफल भी रहे।
युवाओ की इन्ही कार्यो ने कमेटी का ध्यान अपनी ओर खींचा,किसके फलस्वरूप इन्तिज़ामिया कमेटी लुतरा शरीफ की जानिब से ये सम्मान मिला। इस मौके पर चेयरमैन अकबर बक्शी साहब, सेकेट्री बिस्मिल्लाह भाई,नायाब सदर रफीक मेमन की जानिब से बिलासपुर संभाग अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, संभाग उपाध्यक्ष आशिक़ जावेद, रेहान, सोहेल, यासिब अंसारी का सम्मान किया गया।