
कटघोरा: रंगमंच एवम ललित कलाओं को समर्पित संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रांत स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमे कई बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यह प्रतियोगिता पूरे छत्तीसगढ़ में 20 इकाइयों को लेकर रखी गई थी।इसका आज पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया था।
जिसमे पहला पुरुस्कार वर्ग ‘स’ से कटघोरा से सौर्यप्रताप सिंह (class 7 AVM) पिता विनय सिह व द्वितीय पुरुस्कार शुभ शर्मा (class 8 AVM) पिता अरविंद शर्मा को मिला।वही महिला वर्ग ‘इ’ से इला शर्मा प्रथम रही।
संस्कार भारती कटघोरा द्वारा इस ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिए बच्चो को प्रशस्ती पत्र प्रदाय करने के लिए साई मन्दिर में पुरुस्कार विरतण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में कोविद 19 को लेकर शासन के निर्देशों का पालन करने के साथ बच्चों के अलावा सिंगल पैरेंट को ही इनवाइट किया गया था।
प्रतियोगिता ने कई विषयों को लेकर चित्र बनाना था।जिसमे सभी बच्चो ने अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय दिया है।