फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की फिल्म में एक बार फिर नजर आएंगे आयुष्मान खुराना
खुराना ने फिल्म 'अनेक' के लिए अपने लुक का खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया

मुंबई: फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की फिल्म में एक बार फिर बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना नजर आएंगे. आर्टिकल 15 में आयुष्मान के काम को खूब सराहा गया था और जिस तरीके से स्टोरी लाइन को गढ़ा गया था वो अनुभव सिन्हा के अनुभव को ही दर्शाता है. एक बार फिर अनुभव हाजिर हो रहे हैं दर्शकों के सामने अपने आजमाए हुए फार्मूले के साथ. हालांकि, फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन फिल्म से आयुष्मान का लुक जरूर सामने आया है.
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘अनेक’ के लिए अपने लुक का खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया. अपने इस लुक में उन्होंने ग्रीन कलर की टी-शर्ट के ऊपर जैकेट पहनी हुई है. दाढ़ी बढ़ी हुई है और बाल भी मैसी हैं.
आयुष्मान ने अपने अकाउंट के द्वारा जानकारी दी कि उनके कैरेक्टर का नाम जोशुआ है. आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुभव सिन्हा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘अनुभव सिन्हा सर के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं, अनेक. फिल्म से ये रहा मेरा जोशुआ का लुक.’
आयुष्मान की आने वाली फिल्में
आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी दो और फिल्में आने वाले समय में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में वह डॉक्टर उदय का किरदार निभाते नजर आएंगे हालांकि इससे आयुष्मान का लुक अभी रिलीज नहीं किया गया है.
फिल्म में आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ पहली बार वाणी कपूर रोमांस करती दिखेंगी.
इस फिल्म को अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना की पिछली रिलीज गुलाबो सिताबो है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी.