B’ day Spl: अपने पहले गाने ‘लैंसर’ से मार्केट में सुपरहिट हुआ जस्सी गिल
मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल का आज 32वां जन्मदिन

मुंबई: भारत के मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल का आज 32वां जन्मदिन है. जस्सी का जन्म पंजाब के लुधियाना के जंदैल में हुआ था. जस्सी बचपन से ही म्यूजिक के बेहद करीब थे. जिसके बाद 2013 उन्होंने गानों की दुनिया में कदम रखते हुए अपना पहला गाना ‘लैंसर’ रिलीज किया जो मार्केट में सुपरहिट रहा.
फिल्म पंगा से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी पंजाबी वीडियोज और फिल्मों में किसी सुपरस्टार से कम नहीं है और फिल्मी करियर के अलावा जस्सी बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गौहर खान संग रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. जी हाँ, जस्सी का नाम गौहर खान संग भी जोड़ा जा चुका है.
जी दरअसल साल 2015 में आई पंजाबी मूवी ‘ओ यारा एवंई-एवंई लुट गया’ में साथ नजर आए थे और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी और दोनों को फिल्म के शूट के बाद कई बार साथ नज़र आए थे.
ऐसी खबर भी उस समय खूब उड़ाई गईं थीं कि दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है. जी हाँ, वहीं उसके बाद एक अवॉर्ड शो में जस्सी और गौहर एक साथ नजर आए थे और उनके अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्खियां हांसिल की थी.
उस समय इन खबरों पर गौहर ने कहा था, ‘खाली बैठे उन सभी लोगों को जो मेरी जिंदगी के बारे में जानने के बहुत इच्छुक को यह चेतावनी देती हूं कि मुझे आपके सलाह की जरुरत नहीं है. मुझे आपकी विशेष टिप्पणी नहीं चाहिए.’