छत्तीसगढ़
अवैध गांजा तस्करी करते युवक को बागबाहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

महासमुन्द: मुखबिर की सुचना पर बागबाहरा पुलिस की टीम ने पिथौरा चौक बागबाहरा में घेराबंदी कर ओडिसा की ओर से आ रहे वाहन लग्जरी वाहन क्रमांक रूक्क20ष्ट्र 6971 को रोका। चालक किशन अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी रामपुर जबलपुर से पूछताछ की और वाहन की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान डिक्की में 10 पैकेटों एवं 1 बोरी में भरे हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 25 किग्रा, कीमती 2,50,000 रुपए, 1 मोबाइल कीमती 3000 रुपये, नगदी 1100 रुपये एवं होंडा सिटी कार कीमती 500000 जुमला 7,54,100 रुपये जब्त कर 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। युवक को बागबाहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।