छत्तीसगढ़
प्लांट से एलुमिनियम इनगट चोरी करने वाले आरोपी पर बालको पुलिस ने की कार्यवाही
अरविन्द शर्मा:

बालको: बालको प्लांट के सिक्युरिटी आफिसर विभोर मिश्रा ने बालको थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमे जिक्र किया है कि बालको प्लांट युवी ईफरा कम्पनी के पेटी कांट्रेक्टर का ठेका कर्मचारी भीमा कसेर पिता रघुनंदन कसेर (29) साकिन दैहान पारा बालको आर एन्ड डी लैब बालको प्लान्ट से एलुमिनियम इगनट वजन 4 किलोग्राम को कमीज के अंदर छुपा कर ले जा रहा था। जिसे गेट पर रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
बालको पुलिस ने आरोपी भीमा कसेर पर अपराध क्र 305/ 2020 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर उसके कब्जे से एलुमिनियम ईगनट जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला न्यायालय कोरबा भेज दिया है।