दिल्ली के तुगलकाबाद में बाल्मिकी बस्ती देर रात लगी आग
आग लगने की वजह से 70 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रात में आग लगी. आग लगने की वजह से करीब 70 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया.
डिवीजनल फायर ऑफिसर एस. के. दुआ ने बताया कि आग लगने की सूचना आधी रात करीब 1:31 बजे मिली. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पा लिया गया है. एस. के. दुआ ने बताया कि आग पर करीब 3.30 बजे तक काबू पा लिया गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
देर रात होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. आग पर सुबह तड़के करीब 3 बजे काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी झुग्गियां जल चुकी थीं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए. फिलहाल सरकार नुकसान का आकलन कर रही है.