छत्तीसगढ़
बालोद : इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी पुरस्कार वर्ष 2020
राज्यपाल ने श्रेष्ठ जिला श्रेणी अंतर्गत बालोद जिले को प्रदान किया तृतीय पुरस्कार

बालोद, 18 दिसम्बर 2020 : इंडियन रेडाक्राॅस सोसायटी द्वारा जिलों में सम्पूर्ण वर्ष में( जुलाई 2019 से जुलाई 2020) की जाने वाली सम्पूर्ण गतिविधियों के लिए एवं विगत महिनों में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम हेतु किए गए प्रयासों एवं लाॅकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों के लिए किए गए मानवता एवं सहायता के परिप्रेक्ष्य में राजभवन एवं इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी राज्य शाखा द्वारा श्रेष्ठ जिला श्रेणी अंतर्गत जिलो को चयनित कर पुरष्कारों की घोषणा की गई।
जिसमें तृतीय पुरस्कार के लिए बालोद जिले को चयनित किया गया। राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा कल राजभवन रायपुर में आयोजित समारोह में बालोद कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में शामिल डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.ठाकुर उपस्थित थे।