छत्तीसगढ़
बलरामपुर : लापता व्यक्ति का मिला फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव
बलरामपुर वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंडरी में पश्चिम टोला निवासी रामजीवन पिता भागवत राम जाति खैरवार का पहाड़ के ऊपर जाकर फांसी लगा लिया

संवाददाता अखिलेश साहू की रिपोर्ट
बलरामपुर /छत्तीसगढ़ : बलरामपुर वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंडरी में पश्चिम टोला निवासी रामजीवन पिता भागवत राम जाति खैरवार का पहाड़ के ऊपर जाकर फांसी लगा लिया जो कि अभी तक उसका कोई वशिष्ठ पता नहीं चला कि क्यों फासी लगाया वहां पर जुटे पुलिसकर्मी उसे पोस्टमार्टम के लिए रघुनाथनगर चिकित्सालय भेजा गया उसका..