शराब दुकान हटाने के लिए बृजेश साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया

बिलासपुर : शहर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा आज दिनांक 31/08/2018 शुक्रवार शाम 4 बजे वसुंधरा नगर रिंग रोड 2 (पल्लव भवन) के पास शराब दुकान को हटाने के नाम से माननीय बृजेश साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया, साहू जी ने कहा हमारी सरकार आते ही पूरे प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की जायेगी एवं महिलओं कि सुरक्षा के लिए कड़े नियम लाये जायेंगे|
इस कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक प्रत्याशी माननीय बृजेश साहू, बिलासपुर विधानसभा प्रभारी सैय्यद निहाल, महिला शहर अध्यक्ष सुनीता यादव, कुंती उइके, अन्नापूर्ण यादव, शकुंतला साहू, ललिता भारतद्वाज, ममता उइके, पुष्पा मसीह, कविता कोल, बोबी राज, विजय दुबे, राज बंजारे, विनोद बंजारे, भरत जोशी, वहाब अली, शेख अब्दुल कलीम, गोविन्द घ्रितलहरे, रुख्मणि दीवान, अनजनी दुबे, गीता नश्कर, प्रीती सक्सेना, भागमती, गीता मस्कर, प्रिया अग्रवाल, भगवती ध्रुव, पार्वती, ममता, रानी, सोनिया, मीणा, गंगा बाई, संगीता, रूबी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें| इस आन्दोलन में गायत्री परिवार का भी समर्थन रहा जिसमे मुख्य रूप से जागेश्वरी साहू जी, नंदिनी कश्यप जी, नलिनी कश्यप जी आदि गायत्री परिवार के लोगो ने सहयोग दिया।>