बड़ौदा क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने टूर्नामेंट से वापस लिया अपना नाम
भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र की शुरुआत रविवार 10 जनवरी हो रही

नई दिल्ली: बड़ौदा क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। दरअसल, दीपक हुड्डा का आरोप है कि टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली भी दी।
रिपोर्ट की मानें तो बड़ौदा टीम का वडोदरा के रिलायंस ग्राउंड में अभ्यास सत्र चल रहा था। इसी दौरान क्रुणाल और दीपक के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई। कथित तौर पर पांड्या ने गाली दी। साथ ही हुड्डा को धमकी भी दी। इस दौरान मुनाफ पटेल, अजीत भोइट और कोच प्रभाकर सहित कई जूनियर खिलाड़ी भी मौजूद थे।
दीपक हुड्डा ने इस संबंध में बड़ौदा क्रिकेट संघ के पास शिकायत भी दर्ज कराई है। अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब यह जांच के बाद ही सामने आ सकता है कि क्रुणाल और दीपक के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ।
बता दें कि दीपक हुड्डा को संघ ने उपकप्तान के तौर पर नियुक्त किया था, लेकिन अब उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में टीम को नया उपकप्तान मिल सकता है। फिलहाल, टीम प्रैक्टिस कर रही है।
बड़ौदा की टीम इस प्रकार है क्रुणाल पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा (उपकप्तान)*, केदार देवधर, निनद राथवा, समित पटेल, विष्णु सोलंकी, अभिमन्यु राजपूत, ध्रुव पटेल, अतीत सेठ, बाबसफी पठान, एल मेरीवाला, मोहित मोंगिया, भानु पनिया, कार्तिक ककडे, चिंतल गांधी, प्रदीप यादव, सोयेब सोपारिया, अंश पटेल, पार्थ कोहली, भार्गव भट्ट, प्रतीक घोड़ादरा और प्रत्युष कुमार।