राज्य
बस्तर पुलिस ने 500 किलो गांजा पकड़ा, 25 लाख बताई जा रही कीमत
पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

बस्तर। ओडिशा से 10 चक्का ट्रक कंमाक एमपी 06 एचसी 1236 मे अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने ले जा रहे तस्कर से बस्तर पुलिस ने ग्राम माचकोट, तिरिया तिराह रोड के पास नाकाबंदी कर ट्रक को रोक कर चालक से पूछताछ की।
ट्रक की तलाशी में गांजा की खेप पुलिस को मिली। मामले में आरोपी सुशांत कुमार नायक पिता जदूनाथ नायक उम्र 27 वर्ष निवासी जिला अनगुल ओडिशा को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा 500 किलो है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ थाने में धारा 20 ;खद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।