b’day spl: अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना
2016 में Kirik Party फिल्म से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का आज 25वां जन्मदिन है। 2016 में Kirik Party फिल्म से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में काम किया है। फिल्म में एक्ट्रेस की अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी और फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई।’

रश्मिका ने अभी सिर्फ 10 से 11 फिल्मों में ही काम किया है। लेकिन, फिल्मों की कामयाबी और अपने टैलेंट के बलबूते एक्ट्रेस ने एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। साल 2020 में गूगल ने एक्ट्रस को नेशनल क्रश का टाइटल दिया, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना साउथ के बाद अब बॉलीवुड इंटस्ट्री में भी धमाल मचाने वाली हैं।
रश्मिका फिल्म मिशन मजनू से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म से अपना लुक शेयर किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने दूसरी बॉलीवुड फिल्म गुड बॉय की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में रश्मिका अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।