b’day spl: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को ताइक्वॉन्डो में हासिल हुआ है ब्लैक बेल्ट
टाइगर श्रॉफ का असल नाम टाइगर नहीं है. उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ है

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज 31वां जन्मदिन है. टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था. टाइगर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और फ़िल्म प्रोड्यूसर आइशा के बेटे हैं.

टाइगर श्रॉफ का असल नाम टाइगर नहीं है. उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ है, लेकिन उनके पिता जैकी श्रॉफ बचपन से उन्हें टाइगर के नाम से बुलाते थे. ऐसे में जब वो फिल्मों में आए तो उन्होंने खुद का नाम बदल कर टाइगर रख लिया.
टाइगर श्रॉफ के डांस के स्टेप और फाइटिंग की स्किल्स बॉलीवुड के दिग्गजों को हैरान कर चुकी हैं. साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती के साथ टाइगर ने 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी. टाइगर डांस के शौकीन और फिटनेस फ्रीक भी हैं.
टाइगर श्रॉफ को ताइक्वॉन्डो में ब्लैक बेल्ट हासिल है. टाइगर को बचपन से ही डांस का शौक था. माइकल जैक्शन और रितिक रोशन टाइगर के डांस आइकॉन हैं, उनके डांस मूव्स में भी यह साफ दिखता है.
टाइगर श्रॉफ इन दिनों बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन अक्सर दोनों साथ में वक्त बताते हुए नजर आते हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ के परिवार के साथ भी दिशा की अच्छी बनती है.