b’day spl: आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है एक्ट्रेस तब्बू की खूबसूरती
90 के दशक की ये एक्ट्रेस करती हैं तमाम फैंस के दिलों पर राज

मुंबई: हिंदी भाषा की फिल्मों में अभिनय के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी, बंगाली और मराठी भाषा में अपना अभिनय बिखेर चुकी भारतीय फिल्म अभिनेत्री तब्बू का आज 48वां जन्मदिन है.
90 के दशक की ये एक्ट्रेस आज भी उनके तमाम फैंस के दिलों पर राज करती हैं. तब्बू भले ही आज 48 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरत और उनका क्रेज आज भी उनके फैंस के सर चढ़कर बोलता है.
आज भी उनके दीवानें उनकी हर फिल्म और गाने को उतना ही पसंद करते हैं जितना 90 के दशक में किया करते थे. भले ही आज बी टाउन में कई नई एक्ट्रेस ने अपना डेरा जमा लिया हो, लेकिन उनकी चमक आज भी इस एक्ट्रेस के साथ फिकी है.
बड़ी बहन भी हिंदी फिल्मों की एक जानी मानी एक्ट्रेस
तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद के आंध्रप्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम जमाल हाशमी और मां का नाम रिजवाना है. उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम फरहा नाज है और वे भी हिंदी फिल्मों की एक जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं.
तब्बू ने शादी नहीं की है, क्योंकि आज भी उनके दिल में कोई बसा हुआ है. तब्बू की पढ़ाई सेंट ऐंस स्कूल हैदराबाद से हुई. इसके बाद तब्बू मुंबई आ गईं जहां उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से 2 साल तक पढ़ाई की. तब्बू ने साल 1980 में रलीज हुई फिल्म बाजार में एक छोटे से किरदार से फिल्म लाइन में डेब्यू किया था.
उस वक्त उनकी उम्र काफी कम थी. इसके बाद तब्बू पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर तेलगु फिल्म कुली नं 1 में नजर आई थीं. वहीं तब्बू ने हिंदी फिल्म पहला पहला प्यार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
इसके बाद तब्बू फिल्म विजयपथ में नजर आईं, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद तब्बू की कई और फिल्में आईं जिसके लिए उन्हें आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों से खूब वाहवाही भी मिली.