b’day spl: कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘बूम’ से किया था डेब्यू
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का आज 37वां जन्मदिन

मुंबई: भारत की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का आज 37वां जन्मदिन है। हांगकांग में जन्मी कैफ और उनका परिवार लंदन जाने से पहले कई देशों में रह चुके हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेेस कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। कैटरीना कैफ का रियल नेम कैटरीना टॉरकेटी है। कैटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ और मां का नाम सुजैन है। कैटरीना कुल सात भाई बहन हैं। वहीं वह चौथे नंबर की हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है। बालीवुड फिल्मों में कैटरीना ने ‘बूम’ से डेब्यू किया। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ कमाल नहीं किया, लेकिन अपने बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से फिल्म खूब सुर्खियों में रही। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे।
कई टीवी एड और मॉडलिंग के ऑफर
इसके बाद कैटरीना को कई टीवी एड और मॉडलिंग के ऑफर मिले। उसी दैरान उन्होंने एक तेलुगू फिल्म ‘मल्लिसवरी’ की। जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसी मूवी के बाद राम गोपाल वर्मा ने कैटरीना को अपनी फिल्म ‘सरकार’ में एक छोटा सा रोल दिया जो काफी चर्चा में रहा।
इसके बाद कैटरीना कैफ के हाथ लगी सलमान खान स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ की। बस इसी के बाद बॉलीवुड में कैटरीना की किस्मत चमक उठी। वह एक-एक करके सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं और आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।
इस मूवी के बाद उन्होंने कई जबरदस्त फिल्में जैसे ‘नमस्ते लंदन’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘वेलकम’, ‘रेस’, ‘तीस मार खान’, ‘पार्टनर’, ‘सिंह इज किंग’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘जब तक है जान’, ‘राजनीति’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘धूम 3’, ‘टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘ब्लू’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘जग्गा जासूस’, ‘फैंटम’ और ‘भारत’ फिल्में दीं। वहीं इन जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली हैं।