b’day spl: कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने कपिल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई
कृष्णा अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर कपिल के साथ अपनी फोटो शेयर की

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा का आज 40 वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. कपिल के इस दिन को उनकी ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम भी स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
इस शो में उनके को-एक्टर कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल और मजेदार फोटोज पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हारे सभी लाजवाब गुणों को याद करने के लिए तुम्हारा जन्मदिन सबसे सही दिन है. तुम मेरे समर्थक, रक्षक और भाई हो…ये सभी चीजें तुम में शामिल है. मैं तुम्हारी सबसे बड़ी फैन हूं. हैप्पी बर्थडे भाई! कॉमेडी के किंग. लव यू भाई.”
इसी के साथ कृष्णा अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर कपिल के साथ अपनी फोटो शेयर की है. ये फोटो उनके कॉमेडी शो के सेट की है. इसे शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे कपिल, आपको ढेर सारा प्यार और बधाई. भगवान तुम्हें हर वो चीज दे जो तुम्हें चाहिए. हमेशा इसी तरह से मुस्कुराते रहो और दुनिया को अपनी इस प्रतिभा से हंसाते रहो.”