b’day spl: फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ख़ास मुकाम तक पहुंची विद्या बालन
विद्या बालन आज फिल्म इंडस्ट्री की एक पॉवरफुल अभिनेत्रियों में से एक

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ख़ास मुकाम तक पहुँचने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज जन्मदिन है। विद्या बालन अब फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है। विद्या को साड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद है। विद्या बालन का इंस्टाग्राम उनकी साड़ी में तस्वीरों से भरा पड़ा है।
इंस्टाग्राम पर विद्या के 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विद्या अक्सर फैंस के साथ अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। विद्या बालन ने फिल्म ‘परिणीता’ के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। विद्या बालन का करियर विद्या बालन ने फिल्म ‘परिणीता’ के साथ अपने करियर की शुरूआत की।
विद्या कम उम्र से ही अभिनेत्री शबाना आजमी और माधुरी दीक्षित से प्रेरित थीं। विद्या बालन ने 16 साल की उम्र में एकता कपूर के टेलीविजन धारावाहिक ‘हम पांच’ से अपने अभिनय की शुरूआत की।
बॉलीवुड में विद्या ने 2005 में फिल्म ‘परिणीता’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। ‘भूल-भुलैया’ (2008), ‘पा’ (2009), ‘इश्किया’ (2010),’नो वन किल्ड जेसिका’ (2011),’डर्टी पिक्चर’ (2011), ‘कहानी’ (2012) जैसी फिल्में शामिल थीं। विद्या ने ‘बेगम जान’, ‘इश्किया’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग की।
साल 2012 में विद्या ने जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली विद्या बालन ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार, और पांच स्क्रीन पुरस्कार सहित कई पुरस्कार हासिल किए। अभिनेत्री का नाम कई सह-कलाकारों के साथ जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने सभी अफवाहों का बेबाकी से खंडन किया।