B’day Spl: ऐश्वर्या राय की वजह से ज्यादा पब्लिसिटी में रहे विवेक ओबेरॉय
श्वर्या सलमान से परेशान थीं और विवेक के साथ उठने-बैठने लगी थीं

मुंबई: फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत करने वाले भारतीय फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय का आज 44वां जन्मदिन है. विवेक को दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चूका है. वेटरन एक्टर सुरेश ओबरॉय के बेटे विवेक ओबरॉय का जन्म 3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में हुआ था.
विवेक को जितना नाम फिल्मों से मिला, उससे कहीं ज्यादा पब्लिसिटी ऐश्वर्या राय के साथ कथित अफेयर की वजह से मिल गई. कहा जाता है कि ऐश्वर्या से बढ़ती नजदीकियों के चलते वह सलमान खान के निशाने पर आए और धीरे-धीरे उनका करियर ढलान की तरफ बढ़ने लगा.
इस सारे विवाद की शुरुआत साल 2003 में हुई. विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा था कि सलमान ने उन्हें धमकी दी है. ये वो दिन थे जब सलमान और ऐश्वर्या की जिंदगियों में उथल-पुथल मच रही थी. ऐश्वर्या सलमान से परेशान थीं और विवेक के साथ उठने-बैठने लगी थीं.
हालांकि ऐश्वर्या ने कभी विवेक के साथ किसी रिश्ते की पुष्टि नहीं की. लेकिन वह कई मौकों पर उनके साथ देखी जाती थीं. सलमान अपने हिट एंड रन केस और ऐश्वर्या से दूरी के दर्द से गुजर रहे थे. इस बीच विवेक केवल अपनी दोस्त ऐश्वर्या की मदद करना चाहते थे.
वह भावनाओं से जूझ रही अपनी दोस्त को सहारा देना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई. यहां उन्होंने कहा कि सलमान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर मुझे कॉल किया.
ये प्रेस कॉन्फ्रेंस विवेक के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हुई. वहीं ऐश्वर्या ने कहा कि वह इस सबमें शामिल नहीं थीं. उन्होंने विवेक को अवॉइड करना शुरू कर दिया. उन्हें विवेक का इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाना ठीक नहीं लगा.
इस तरह वह प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके लिए एक विलेन बन गई. उन्होंने फराह खान के साथ एक चैट शो में खुद कहा था कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उनके करियर पर बहुत असर डाला. उन्होंने इशारों-इशारों में ऐश्वर्या पर ये इल्जाम लगाया कि उन्होंने पहले ये सब करने की बात दिमाग में डाली फिर इस सब से हाथ खींच लिए.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली घटना के बाद से विवेक को इंडस्ट्री से जैसे बायकॉट कर दिया गया. लोग उन्हें फिल्म में साइन करने से कतराने लगे.