मरवाही वनमंडल में अज्ञात वाहन की ठोकर से भालू की मौत..
भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकते भालू कभी आमजन को नुकसान पहुँचाते हैं तो कभी खुद दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं फिर भी वन विभाग मौन रहता है

संवाददाता :- सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही वन मंडल में जामवंत परियोजना के तहत भले ही सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है लेकिन फिर भी यह योजना धरातल पर फेल होते नजर आ रही है भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकते भालू कभी आमजन को नुकसान पहुँचाते हैं तो कभी खुद दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं फिर भी वन विभाग मौन रहता है
ताजा मामला है मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम मझगंवा का जहाँ सुबह होते ही बीच सड़क पर भालू का शव मिलने से पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई बताया जा रहा है की मरवाही वनमंडल के ग्राम मझगवां गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक भालू की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए मरवाही वन मंडल के डिवीजन ऑफिस ले जाया गया है जहां पर वन अधिकारियों और पशु चिकित्सको की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा वही वन विभाग ने मामले में अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुट गई है..