छत्तीसगढ़
कटंगडीह की जंगल मे करंट लगने से भालू की मौत

रायगढ़. घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र के कटंगडीह जंगल मे एक भालू की मौत करंट लगने से हो गई। पिछले दो दिनों से शाम के समय तेज हवाएं चलने से हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर गया था। जिसकी चपेट में भालू आ गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल वनकर्मियों को सूचना मिली कि घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र के कटंगडीह जंगल मे एक भालू की मौत हो गई है। इसके बाद मौके पर जाने पर जानकरी हुई की हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से भालू की मौत हुई है। इसके बाद भालू के शव को उठाया गया, लेकिन देर शाम हो जाने के कारण उसका पोस्टमार्टम नही हो सका।
घरघोड़ा रेंजर कार्तिक राम खम्हारी ने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कर किया जाएगा।
>