
रायपुर: राजधानी रायपुर में बैरनबाजार के बैंक से पेंशन का पैसा निकालकर लौटे समय शैलेन्द्र नगर चौक से पास ठहरे एक बुजुर्ग की एक अधेड़ फर्जी पुलिसवाले ने तलाशी ली. बुजुर्ग के थैले में पेंशन के 22 हजार रखे थे.
पूछताछ के नाम पर उसने उनका ध्यान भटकाया और पैसे लेकर फरार हो गया. बुजुर्ग ने घर पहुंचकर बच्चो को घटना के बारे में बताया. उसके बाद देर शाम थाने पहुंचे और शिकायत की. पुलिस ने उठाईगिरी का केस दर्ज किया है.
भैरवनगर निवासी बल्दूराम साहू (64) रिटायर कर्मचारी है.