
बेमेतरा। राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन बेमेतरा के ह्दय स्थल बेसिक स्कूल मैदान मे किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल अध्यक्षता प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मोररका विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला मंगत साहू पार्षद मनोज शर्मा सचिव सुमन गोस्वामी थे।
अतिथियों में रश्मि मिश्रा, रेहाना रवानी, रानी सेन,राम ठाकुर, आराधना पांडे, लुकेश वर्मा,दिनेश पटेल, देवा गर्ग, अविनाश तिवारी, अवनीश राघव,टी.आर.जनार्दन, संतोष राजपूत, नागेश्वर तिवारी, मनोज बख्शी, अजय शर्मा,मृत्युंजय शर्मा, पी.एस.राजपूत, खेमलाल साहू, चोवाराम,दिवाकर, बंजारे, अजय वर्मा, विरेनद्र पटेल आदि के गरिमामय उपस्थिति में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।अतिथियों ने अपनें अपने उद्बोधनों में कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है तीरंदाजी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है इस सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किए कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर मे युवा विधायक आशीष छाबडा के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
खिलाड़ियों का उत्साह वधरन
विधायक महोदय ने खिलाड़ियों का उत्साह वधरन किया और उनके सर्मपण को सराहा मंचीय अतिथि मे कैलाश मुरारका प्रदेश तीरंदाजी संघ अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल अविनाश तिवारी सुमन गोस्वामी मनोज शर्मा प्रांजल तिवारी पूजा टिकरिहा राम ठाकुर आराधना पांडे जगजीत सिंह दिनेश पटेल जेडी ढारेन्द्र वर्मा हलफन्स लेपचा आदि उपस्थित थे।
सचिव उद्बोधन मे सुमन गोस्वामी ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मोररका इस सफल कार्यक्रम को विधायक आशीष छाबड़ा के सहयोग से समपन्न होना निरुपित किया। विधायक आशीष ने समस्त प्रतियोगी को शुभकामना देते हुए बेमेतरा मे तीरंदाजी का विकास के लिए हर संभव सहायता करने का वादा किया। इस हेतु संकल्प भी लिया । विधायक ने समस् खिलाड़ियों को लक्ष्य तय कर सतत् अभ्यास करने की प्रेरणा दी । और छत्तीसगढ़ की नाम रोशन की अपील की प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सुमन गोस्वामी मनोज शर्मा अजय शर्मा मनोज बक्शी संतोष सिंह राजपूत मृत्युंजय शर्मा दीनानाथ साहू हर्ष श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा ।अंत मे अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया प्रतियोगिता मे मंच का संचालन मनोज बक्शी ने किया।