भारतीय जनता पार्टी की विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
विधायक ने इसकी शिकायत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कर दी

इटावा:बीजेपी की महिला विधायक को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई है. विधायक को जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज आया, वह नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा है. विधायक ने इसकी शिकायत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कर दी है.
जानकारी के मुताबिक इटावा सदर विधानसभा सीट से बीजेपी की सरिता भदौरिया विधायक हैं. बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया के मुताबिक उन्हें एक नंबर से परिवार समेत जान से मार देने की धमकी मिली है. धमकी भरे मैसेज में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी नाम लिया गया है.
उनके मुताबिक धमकी भरा संदेश 30 जनवरी को मिला. बीजेपी विधायक ने इटावा के एसएसपी आकाश तोमर से मुलाकात कर इसकी शिकायत दर्ज करा दी है. एसएसपी ने विधायक की शिकायत पर जांच कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.
बताया जाता है कि विधायक सरिता भदौरिया यूपी महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति इटावा की सभापति भी हैं. उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.