मनोरंजन
सिंगर आदित्य नारायण की रिसेप्शन पार्टी में भारती और हर्ष ने की खूब मस्ती
हालांकि उनका इस तरह मस्ती करना कुछ लोगों को खास पसंद नहीं आया

मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया ने सिगंर आदित्य नारायण और उनके लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल की शादी के रिसेप्शन पार्टी में खूब मस्ती की. हालांकि उनका इस तरह मस्ती करना कुछ लोगों को खास पसंद नहीं आया.
दरअसल रिसेप्शन पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारती और हर्ष काफी खुश नजर आ रहे हैं और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने अब उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती और हर्ष गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं और लोगों के साथ फोटोज क्लिक करवा रहे हैं.
हालांकि ड्रग्स केस में नाम सामने के बाद लोग भारती और हर्ष पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग भारती और हर्ष को बेशरम कह रहे हैं तो कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं.