
हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
दिनांक 15.12.2020 के दोपहर थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को ग्राम रक्सापाली में थानाक्षेत्र का निगरानी बदमाश कृष्णा लहरे ऊर्फ चन्द्रप्रकाश लहरे उर्फ कृष्णा रात्रे अपने अन्य साथियों के साथ सुबह के समय एक व्यक्ति के घर में घुसकर चाकूबाजी करने की सूचना पर दर्ज किया था एफआईआर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर आहत के परिवार वालों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ कृष्णा रात्रे के फरार होने पर उसके संभावित ठिकानो पर लगातार दबिस देकर आज 17/12/20 को हिरासत में लेकर थाना लाकर विधिवत कार्यवाही किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम फगुरम तिलाईभांठा थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा निवासी महेश कुमार केंवट उम्र 40 वर्ष अपने परिवार सहित ग्राम रक्सापाली में मनोहर चंद्रा के मकान में किराये पर रहता है और मोनेट कंपनी में फिटर का काम करता है।
यह भी पढ़ें :-राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
दिनांक 14/12/2020 के रात्रि 9.00 बजे ग्राम रक्सापाली का कृष्णा सतनामी इसके घर में आकर महेश को “तुम मोबाइल पर मेरे बारे मे उटपटांग बोलते हो” कहकर गाली गलौच करते हुए लोहे के चाकू के मुंठ से मारपीट किया जिससे महेश के दाहिने कंधा एवं दाहिने कलाई में चोट आया । महेश की पत्नी बीच बचाव की तो आरोपी कृष्णा सतनामी मौके से भाग गया।
घटना बाद रात्रि में महेश डॉयल 112 को कॉल कर उनके साथ ERV वाहन में जाकर अपना ईलाज कराया और घर आकर सो गया। आज दिनांक 15/12/2020 के सुबह घर करीब 7.00 बजे कृष्णा सतनामी अपने अन्य साथियों को साथ लेकर महेश के घर में घुस गया और “तुम 112 को फोन कर बुलाते हो” कहकर लोहे के चाकू से महेश के सिर में मारकर चोट पहुंचाया उसके साथी भी डंडे से मारपीट किये और घर के सामानों को तोड़-फोड़ कर नुकसान किये।
घटना की रिपोर्ट महेश केंवट की पत्नी द्वारा आज दोपहर थाने जाकर दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अप.क्र. 187/2020 धारा 307,294,506,323,452,427,34 IPC आरोपी कृष्णा रात्रे व अन्य पर दर्ज किया गया है । मुख्य आरोपी कृष्णा लहरे ऊर्फ चन्द्रप्रकाश लहरे उर्फ कृष्णा रात्रे पिता स्वर्गीय पुन्नीराम रात्रे 31 वर्ष निवासी तुलसीडीह थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम रक्सापाली थाना भूपदेवपुर का निगरानी बदमाश है जिसे हिरासत में लिया गया है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपी थाना खरसिया क्षेत्र के बदमाश होने की जानकारी मिली है, जिनकी पतासाजी की जा रही है ।