बढ़ती महंगाई और कृषि कानून के विरोध में भूपेश सरकार 15 दिसम्बर को निकलेगी विशाल रैली
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 15 दिसम्बर को दोपहर 12 .00 बजे,स्थान राजीव भवन रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में एक विशाल रैली राजभवन तक जाएगी और महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपेंगे

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 15 दिसम्बर को दोपहर 12 .00 बजे,स्थान राजीव भवन रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में एक विशाल रैली राजभवन तक जाएगी और महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपेंगे,
रैली में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया जी और सहप्रभारी डॉ चन्दन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, ज़िला शहरकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित तीन कृषि काला कानून और देश मे बढ़ती पेट्रोल -डीजल की कीमतें,बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा रैली निकाली जा रही है,
जिसमे सभी मन्त्रीगण, विधायक गण ,सांसद, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,निर्वाचित जनप्रतिनिधि प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला ,शहर ब्लाक अध्यक्ष, सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एन यू एस आई,किसान कांग्रेस के पदाधिकारी सहित सभी मोर्चा ,संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे । बिलासपुर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे ।