अंतर्राष्ट्रीय
25 हजार सैनिकों की कड़ी सुरक्षा में व्हाइट हाउस सुरक्षित पहुंचे बाइडन
बिडेन ने ट्रेजरी से व्हाइट हाउस के लिए अंतिम ब्लॉक की यात्रा की

वाशिंगटन:राष्ट्रपति पद की शपथ लेने और कुछ लोगों से हाथ मिलाने के बाद जो बाइडन को 25,000 से अधिक सैनिकों के सुरक्षा घेरे में व्हाइट हाउस सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया। इस दौरान वहां सैकड़ों-हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
नए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अभूतपूर्व सावधानियों के तहत व्हाइट हाउस के अंदर लाया गया। बाइडन ने यूएस कैपिटल के बाहर एक समारोह में अपना भाषण दिया था, जहां दो हफ्ते पहले एक भीड़ ने जबरन यूएस कैपिटल में घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद वहां हालात काफी बेकाबू हो गए थे।
इस लिहाज से बाइडन की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरते गए। एक धीमी मोटरसाइकिल में कैपिटल हिल से निकलने के बाद, बिडेन ने ट्रेजरी से व्हाइट हाउस के लिए अंतिम ब्लॉक की यात्रा की।