
दतिया। मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद दतिया जिला प्रशासन भी सजग नजर आ रहा है। आज दतिया पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 70 लाख रुपए की कच्ची शराब जप्त करने की कार्रवाई की है एवं हजारों लीटर गुड़ लहान नष्ट कर गुड़, नौसादर, हाथ भट्टियां, हाथ मशीनें (हैंडपंप) बरामद किया है। टीम के द्वारा हमीरपुर एवं सीतापुर कंजर डेरों पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। मुरैना की घटना के बाद से एस पी अमन सिंह राठौड़ एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन कच्ची शराब बनाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए दो दिन में हजारों लीटर कच्ची शराब एवं उपकरण जब्त किया, हजारों लीटर गुड़ लहान नष्ट किया है।
एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने बताया कि मुखबिर से लगातार सूचना पर छापामारी कार्यवाई की गई है, पुलिस की भनक लगने से आरोपी जलती हुई भट्टी एवं सामान छोड़कर भाग गए हैं, मौके से हजारों लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है एवं गुड़ लहान नष्ट किया गया है। कार्यवाही अभी जारी रहेगी। शराब की मात्रा इतनी अधिक थी कि टीम को जेसीबी मशीन का उपयोग करना पड़ा। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आदेशित किया गया है कि जितने भी अवैध शराब के कारोबार हैं उन पर कार्रवाई करें।
आज एडिशनल एसपी कमल मौर्य दतिया द्वारा गोराघाट थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला व आबकारी विभाग की संयुक्त बडी कार्यवाई करते हुए कंजर डेरा पर दबिश दी गई जहां हजारों लीटर कच्चे देशी शराब एवं शराब बनाने के उपकरण एवं 2 जलती हुई भट्टी को बुझा कर जे.सी.बी दारा जमीन में गड़ी टंकी देसी शराब की खोद कर निकाली गई एवं नष्ट कराई जा रही है । करीब 30 ड्रम व 6000 लीटर हाथ की बनी कच्ची लाहन, शराब बनाने मे प्रयोग सामग्री हाथ भट्टी, हाथ मशीन(हेंडपंप) मोके से जब्त किया तथा जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।