राष्ट्रीय
बिग ब्रेकिंग : बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 22 की मौत
आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बृहस्पतिवार को 22 लोगों की मौत हो गयी।

पटना : बिहार के आठ जिलों में आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बृहस्पतिवार को 22 लोगों की मौत हो गयी।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से पटना में पांच, पूर्वी चंपारण में चार, समस्तीपुर और कटिहार में तीन-तीन, शिवहर और मधेपुरा में दो-दो और पूर्णियाँ तथा पश्चिम चम्पारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
उल्लेखनीय है कि 25 जून को बिहार में बिजली गिरने से 96 लोगों की मौत हो गयी थी।