बिग ब्रेकिंग- ATM वैन लूट व हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
सुबह 11 बजे प्रेसवार्ता करके मीडिया के सामने खुलासा करेंगें।

रायगढ़: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है आपको बता दें कल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के किरोड़ीमल एटीएम (ATM) लूट और हत्या मामले में जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज सुबह 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर बड़ा खुलासा करेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कल दोपहर कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक के पास एटीएम में पैसा डालने पहुंची कैश वेन से दो नकाबपोशों ने 14.5 लाख रुपए लूट करके पिस्टल से गोलीबारी की थी। जिसमें कैश वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और गनमैन गम्भीर रूप से घायल हुआ था। जिसे इलाज के लिए नजदीकी जिंदल अस्पताल में ले जाया गया था।
इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए आईजी बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा रायगढ़ पहुंचे थे। आईजी दीपांशु काबरा मौका मुआयना कर जरूरी समझाइश देते हुए कल रात वापस बिलासपुर लौट गए थे। इधर रात को रायगढ़ एसपी के निर्देश पर गठित की गई 4 पुलिस टीम ने अंततः फरार आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल कर ली।
आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
हत्या व लूट के फरार दो नकाबपोशों को रायगढ़ पुलिस ने घटना कारित करने के 10 घंटे के अंदर धर दबोचा।आपको बता दें कि रायगढ़ एस पी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में और खुलासे होने वाले हैं जिसे लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम में खुद पुलिस अधीक्षक सुबह 11 बजे प्रेसवार्ता करके मीडिया के सामने खुलासा करेंगें।