बिग ब्रेकिंग : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती

नई दिल्ली : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए..उनकी COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें यहां राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “प्रिय दोस्तों, सीओवीआईडी -19 के लिए मेरी रिपोर्ट सकारात्मक आई है। मुझे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है,” उन्होंने एक ट्वीट में कहा।

मंत्री ने उन सभी लोगों से भी अपील की जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए और खुद को कोरोना वायरस के लिए परीक्षण करवाया।
प्रिय साथियों,
कोरोना जाँच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसके इलाज हेतु RIMS में भर्ती हुआ हूँ।
पिछले दिनों जो भी साथी एवं परिचित मेरे संपर्क में आए थे, उनसे अपील है कि वे सभी , अपना कोरोना जाँच अवश्य करवा लें।— Jagarnath Mahto (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) September 28, 2020
झारखंड ने पिछले 24 घंटों में 974 नए सीओवीआईडी -19 मामलों की सूचना दी, जिससे टैली को 79,909 तक पहुंचा दिया गया, जबकि मरने वालों की संख्या 979 के साथ 979 हो गई।