पचपेड़ी में 9 वर्षीय प्रियांशु के अपहरण के मामले में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस को कन्या छात्रावास में प्रियांशु की लाश मिली

बिलासपुर: पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। होने वाले जीजा ओम नायक ने ही प्रियांशु की हत्या की है और पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की साजिश रची थी।
इस वजह से की हत्या
अब तक हुई जांच में ये बात सामने आई कि ओम नायक पचपेड़ी के रहने वाले पुनितराम नायक की बेटी से प्यार करता था। पुनित को इसके बारे में पता चला तो रविवार को ओम के साथ उसने अपनी बेटी की सगाई करने को कहा।
सगाई करने ही ओम पचपेड़ी आया हुआ था। मगर वो फिलहाल इस रिश्ते के बंधन में बंधना नहीं चाहता था। वो सुबह लड़की के भाई प्रियांशु को अपने साथ बंधवातालाब के पास ले गया। फिर इसकी हत्या कर अपहरण की झूठी कहानी बताने लगा ताकि आज घर में होने वाने कार्यक्रम टल जाएं।
पुलिस ने ओम से कहा था कि बाइक पर नकाबपोश आए और बच्चे को साथ ले गए थे।
ऐसे आया पकड़ में
पुलिस को जब ओम और पुनित की बेटी के रिश्ते के बारे में पता चला तो ओम के घर वालों के बारे में पूछताछ की गई। ओम ने रिश्ते की बात घर वालों से छुपाई थी। यहां पुलिस को ओम पर शक हुआ।
हिरासत में लेकर जब टीम ने इससे पूछताछ की तो ओम ने कह दिया कि जो नकाबपोश प्रियांशु को ले गए वो उसे पहले से जानते थे, प्रियांशु उनके साथ हंसते हुए बाय करते हुए गया। यह कहानी भी झूठी थी। ज्यादा देर तक ओम पुलिस को गुमराह नहीं कर सका और पचपेड़ी के छात्रावास में पड़ी प्रियांशु की लाश के बारे में सब कुछ बता दिया।