निगम कर्मियों को बड़ी लापरवाही! खोदी सड़क निकला प्लास्टिक का पाइप
कुछ महीने पहले अमृत मिशन का पाइप बिछाने इसी जगह खुदाई की गई थी।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : जूना बिलासपुर इलाके में सड़क की खुदाई में निगम कर्मियोँ को बड़ी लापरवाही हाथ लगी। सोमवार शाम यहां अचानक सड़क से पानी की धार बहने लगी और देखते ही देखते चारो तरफ पानी भर गया। कुछ महीने पहले अमृत मिशन का पाइप बिछाने इसी जगह खुदाई की गई थी।
जूना बिलासपुर इलाके में पाइप लाइन फूटने की घटना ठीक वैसी ही है जैसा किसी व्यक्ति के पेट में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर के द्वारा सामान छोड़ना। दरअसल रविवार की शाम जूना बिलासपुर मस्जिद के सामने सड़क के बीचो-बीच पानी की धार फूट पड़ी। इससे चारों तरफ पानी फैल गया। हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह गया। किसी तरह रात गुजरी और अगले दिन यहां खुदाई शुरू की गई।
खुदाई कर रहे हैं निगम कर्मियों के होश उड़ गए, जब उन्होंने भीतर का नजारा देखा बताया जा रहा है कि सड़क क्रॉस वाली चार इंच लोहे की पाइप लाइन में दो इंच का प्लास्टिक पाइप का जोड़ मिला जो प्रेशर से फट गया। जानकारी लेने पर पता चला कि कुछ महीने पहले इसी जगह पर अमृत मिशन योजना के तहत यहां पानी का मुख्य पाइप डाला गया था तब इस क्रॉस लाइन को काटकर अलग किया गया था।
अमृत मिशन का काम पूरा होने के बाद काटा गया निगम के पानी का पाइप जोड़ने प्लास्टिक के पाइप का इस्तेमाल कर सड़क का रेस्टोरेशन कर दिया। इससे एक बात तो साफ हो जाती है की सड़क की खुदाई करने वाले काम पूरा हो जाने के बाद भीतर अपनी लापरवाही के निशान छोड़ देते हैं। जबकि खुदाई के बाद सड़क को पाटने के दौरान निगम के इंजीनियर का निरीक्षण होना चाहिए, जिससे सरकारी व्यवस्था से हुई छेड़छाड़ का समय रहते पता चल सके।