बड़ी खबर : गाजियाबाद में 195 पुलिस कर्मियों का तबादला
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि 67 हेड कांस्टेबल और 128 कांस्टेबल ग्रामीण इलाकों में एक ही पुलिस थाने में पिछले तीन वर्ष से तैनात थे।

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में पुलिस कर्मियों के फेरबदल के दूसरे चरण में, 195 पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि 67 हेड कांस्टेबल और 128 कांस्टेबल ग्रामीण इलाकों में एक ही पुलिस थाने में पिछले तीन वर्ष से तैनात थे।
नैथानी ने कहा कि कर्मियों को लोक हित में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्थानांतरित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि तीसरे चरण में, और अधिक पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया जाएगा। इससे पहले, साहिबाबाद पुलिस थाने में फेरबदल किया गया था।