
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के जिला प्रसासन ने रुद्रपुर नगर निगम और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों- फूल बाग, छतरपुर, मटकोटा, बिंदू खेरा, भमरौला और लोहार्री में आज रात से 16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।
लॉकडाउन में दूध, फल और सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर पर की जाएगी। लोगों को केवल चिकित्सा आपात स्थितियों में ही आवागमन की अनुमति होगी। उधमसिंह नगर जिले के सीएमएचओ कार्यालय में पंजीकृत सभी सरकारी अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।