बड़ी खबर : गढ़चिरौली में कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,5 नक्सली ढेर
खोब्रा मेढ़ा जंगल में C-60 कमांडो टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़

रायपुर : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर से C-60 कमांडो टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के खोब्रा मेढ़ा जंगल में C-60 कमांडो टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और तीन पुरुष नक्सली शामिल है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने जंगल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इलाके में पिछले तीन दिनों से जवानों और नक्सलियों के बीच रह-रहकर मुठभेड़ हो रही है। वही देर रात पेट्रोलिंग के लिए कुर खेड़ा तालुका के खोब्रा मेढ़ा के जंगल में नक्सलियों ने अचानक से पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग हुई। इसी दौरान जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया। गढ़चिरौली के SP का कहना है कि अभी फायरिंग रुकी हुई है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।