शराब तस्करी के बड़े रैकेट का हुआ खुलासा, सात शराब माफिया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक छपरा का पूर्व मुखिया भी बताया जा रहा

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मद्य निषेध की टीम और कदमकुआं थाने ने संयुक्त कार्रवाई कर कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित ओम विहार रेस्टोरेंट के एक गुप्त कमरे में छापेमारी कर शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सात शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
दरअसल, ओम विहार रेस्टोरेंट में शराब तस्करों की शराब तस्करी को लेकर मीटिंग हो रही थी. जब इसकी जानकारी मद्य निषेध विभाग की टीम को लगी, तब मद्य निषेध विभाग की टीम और कदमकुआं थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओम विहार रेस्टोरेंट में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट में बने एक गुप्त कमरे के अंदर चल रही शराब की डीलिंग कर रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया.
7 लाख 64 हजार रुपये बरामद
मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार दो शराब माफियाओं द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पुलिस ने इस गिरोह को पटना से संचालित कर रहे उमा प्रशाद को भी गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शराब की 2 बोतलें बरामद की हैं. साथ ही इस दौरान शराब की डीलिंग करने पहुंचे छह लोगों के पास से पुलिस ने कुल 7 लाख 64 हजार रुपये के साथ दो लग्जरी कार भी बरामद किया है.
व्हाट्सएप मैसेज के जरिए होती थी डीलिंग
दरअसल, इन शराब माफियाओं की सारी डीलिंग व्हाट्सएप मैसेज के जरिए होती थी. व्हाट्सएप पर कंफर्म होते ही छपरा से शराब की खेप पटना के शराब माफियाओं को पहुंचाई जाती थी. पकड़े गए सभी शराब माफियाओं ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में यह स्वीकार किया है उन लोगों का गिरोह पूरे पटना के छोटे-मोटे अवैध शराब व्यापारियों को शराब की सप्लाई किया करता है.
मास्टरमाइंड को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि यूपी, दिल्ली और मध्यप्रदेश से ट्रक के जरिए यह गिरोह शराब की खेप छपरा और पटना तक लेकर पहुंचता है. मद्य निषेध विभाग की टीम एक साल से इन तस्करों के गिरोह के पीछे लगी थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया इस पूरे नेक्सेस का मास्टरमाइंड मुखिया सहित अन्य छह लोग भी गिरफ्तार किए गए है. फिलहाल गिरफ्तार शराब माफियाओं के ग्रुप में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
1 साल से लगी हुई थी मद्य निशेध की टीम
उन्होंने बताया कि इस नैक्सस के बारे में मद्य निषेध की टीम पिछले 1 साल से जानकारियां जुटाने में लगी थी और मध निषेध विभाग की टीम को पुख्ता सूचना मिलते ही मद्य निषेध विभाग की टीम ने कदमकुआं थाने के सहयोग से इस पूरे नेक्स्स में शामिल कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है , फिलहाल गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.