अवैध जुआ सट्टा में गांजा तस्करों पर बिहार पुलिस की कार्यवाही
लोहारा पुलिस का अवैध गतिविधियों -अपराध के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी,उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सुचना पर दिनांक 22-07-20 को ग्राम जमुनिया खेत के पास आरोपी आबिद अली पिता हिमाम अली उम्र 25 साल साकिन जमुनिया के पास से 1 नग सट्टा पट्टी व डाट पेन और नगदी रकम 1110 रूपये रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते पकडकर आरोपी के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 105/20 धारा 4(क) जुआ एक्ट का कार्यवाही किया गया !
दुसरे प्रकरण मे दिनांक 23/07/20 मुखबीर की सुचना पर ग्राम सिल्हाटी नाका के पास नाकाबंदी कर दो मादक पदार्थ गांजा तस्करो को पकडा गया जिनसे नाम पता पुछने पर (1)नरेन्द्र कुमार पिता खोरबाहरा जांगडे उम्र 39 साल साकिन जुगेसर थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर (2) धरमदास पिता भगोली दास कोठारी उम्र 34 साल साकिन मगरवाह थाना स0 लोहारा का बताया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 560 ग्राम किमती 3000 रूपये एंव एक मोटर सायकल क्रमांक CG04CM1836 मिला जिसे जिनके विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 106/20 धारा- 20 (ख) NDPS ACT की कार्यवाही किया गया लोहारा पुलिस का अवैध गतिविधियों -अपराध के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।