बिलासपुर जिला एवं कोटा एनएसयूआई ने सी वी रमन में लगाया हेल्प डेस्क
एनएसयूआई की टीम द्वारा छात्रों को परीक्षा केंद्र के प्रवेश करने के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग कर शरीर तापमान का जांच भी की गई, कोरोना संबंधित सभी एतियात बरते गए।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज मंगलवार को प्रदेश भर में हो रहे JEE व NEET की परीक्षा में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को जिला एवं कोटा एनएसयूआई द्वारा परीक्षा केंद्रों में हेल्प डेस्क लगाया गया जहाँ पहुंचने वाले सभी छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। एनएसयूआई की टीम द्वारा छात्रों को परीक्षा केंद्र के प्रवेश करने के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग कर शरीर तापमान का जांच भी की गई, कोरोना संबंधित सभी एतियात बरते गए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिन छात्रों को परिवहन में असुविधा हो रही थी, जिला प्रशासन द्वारा दिए गए नंबरों को छात्रों को उपलब्ध करा कर परीक्षा केंद्रों तक निशुल्क पहुंचाया गया। प्रदेश सहसचिव अर्पित केसरवानी ने कहा कि प्रदेश की सरकार छात्रों के सुरक्षा व भविष्य का ख्याल रख निर्णय ले रही है, छात्रों को संक्रमण का परीक्षा में कोई प्रभाव ना पड़े एनएसयूआई ने छात्रों को सुरक्षा के लिए सभी केंद्रों में तैनात थे, सभी को हर संभव सहायता की गई..
इस मौके पर बिलासपुर जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा, रायपुर जिलाध्यक्ष अमित शर्मा,प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा, कोटा NSUI अध्यक्ष विशेष गुप्ता,सोहराब खान,मोंटी पांडेय,अमन गुप्ता, अंकुर वैष्णव , दुर्गेश कौशिक, अभिषेक ठाकुर, प्रांशु गुप्ता,संदीप मिश्रा, मानस गुप्ता,अंशुल ,फरीद, अमन, हर्षित आदि सम्मिलित थे।