
बिलासपुर। बिलासपुर से लोकसभा प्रत्याशी अरुण साव से समर्पण अमर ग्रुप के लोगों ने उनके निवास रिंगरोड बापजी कालोनी में मुलाकात की। समर्पण अमर ग्रुप के सभी समाज ने उन्हें बुके प्रदान की और उन्हें आस्वस्त किया कि हम सब हर संभव प्रयास कर आपको प्रचंड बहुमत से विजय तिलक लगाएंगे।
केंद्र में बीजेपी की सरकार व नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधनमंत्री बनाएंगे। जिसमें मुख्य रूप से कृष्ण कुमार, दाऊ शुक्ला, रितेश नाथ,किरण मेहता, संसुद्दीन चौरानीय, शुखविन्दर सिंह, मुकेश परिहार, गुरमीतसिंह, नुरीन चौरानीय, कविता वर्मा, छाबड़ा,विकास विश्वकर्मा, टप्पू चंद्रा, संतोष कौशिक, जितेंद्र बारी,धनंजय गोस्वामी, विजय छुगानी, विवेकलाल आदि मौजूद थे।