बिलासपुर : व्यवसायी के सूने मकान से एक लाख के जेवर पार
वसायी की दुकान की देखरेख करने वाले कर्मचारी की शिकायत पर तारबाहर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : व्यवसायी के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने एक लाख के जेवर पार कर दिए। व्यवसायी की दुकान की देखरेख करने वाले कर्मचारी की शिकायत पर तारबाहर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। इंदिरा कालोनी निवासी अब्दुल रसीद खान की सीएमडी चौक में फिल्टर वाला नाम से दुकान है। वे दो फरवरी को परिवार के साथ उज्जैन गए हैं। घर के मेन गेट की चाबी को उन्होंने दुकान में छोड़ रखा है। सोमवार की दोपहर उन्होंने अपने दुकान की देखरेख करने वाले कर्मचारी अश्वनी को फोन किया। उन्होंने बताया कि मकान में बाथरूम का नल बनाने मिस्त्री आने वाला है।
उसके साथ जाकर नल को बनवाने के लिए कहा। इस पर अश्वनी मिस्त्री नरेंद्र को लेकर इंदिरा कालोनी स्थित व्यवसायी के मकान में पहुंचे। दोनों मेन गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा मिला। इस पर अश्वनी ने अपने मालिक अब्दुल रसीद को फोन कर जानकारी दी। इस पर उन्होंने घर के अंदर जाकर वीडियो काल करने के लिए कहा।
अश्वनी ने वीडियो काल कर घर का पूरा हाल दिखाया। इस दौरान घर का सामान बिखरा था। आलमारी के अंदर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे। व्यवसायी ने बताया कि आलमारी में करीब एक लाख जेवर रखे थे। उन्होंने कर्मचारी को घटना की शिकायत तारबाहर थाने में करने के लिए कहा। कर्मचारी की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर संदेहियों का पता लगाया जा रहा है।