
बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने चोरी छिपे गैर कानूनी तरीके से नशे का कारोबार करने वाले आदतन अपराधियों पर छापामार कार्रवाई की। सप्ताह भर से चल रही इस कार्रवाई में अबतक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते नशे के सौदागरों को पकड़ा गया है. पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस ने लाखों रुपए की नशीली दवाइयां, 40 हजार रुपए नगद सहित 13 मोबाइल फोन जब्त किया गया है.>
पुलिस ने छापामार कार्रवाई तालापारा, मिनीबस्ती, सिरगिट्टी, तोरवा, सकरी क्षेत्र में की है. वहीं पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।