बिलासपुर : नहर में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
सकरी क्षेत्र के सैदा स्थित नहर में पुल के नीचे युवक की लाश मिली है।

ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा
बिलासपुर: सकरी क्षेत्र के सैदा स्थित नहर में पुल के नीचे युवक की लाश मिली है। रोजी-मजदूरी करने वाला युवक शराब पीने का आदी था। वह अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सकरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सैदा स्थित नहर के पुल के नीचे पानी में युवक का शव पड़ा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की। शुरुआती जांच में उसकी पहचान नहीं हो पाई।
फिर दोपहर में युवक के शव की पहचान ग्राम बेलमुंडी निवासी राम कुमार कौशिक पिता स्व काशी राम कौशिक (35) के रूप में हुई। मृतक रामकुमार रोजी-मजदूरी करता था। इसके साथ ही वह शराब पीने का आदी था। वह आए दिन अपने रिश्तेदारों के घर घूमने जाता था।