उत्तर प्रदेशराज्य
बीजेपी नेता ने पुलिस अधिकारी को दी धमकी कहा, 2 सेकेंड के अंदर टोपी उतरवा दूंगा
बीजेपी नेता अमित चौहान सबके सामने पुलिस अधिकारी को 2 सेकेंड के अंदर टोपी उतरवाने कि धमकी दी.

उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में भाजपा के सत्ता पर आ जाने केर बाद सत्ता का नशा वहा के भाजपा नेताओ के सिर चढ़कर बोलने लगा हैं. आये दिन युपी में इस्सके झलक देखने को मिलती है ताजा मामला है मुरादाबाद का, जहा बीजेपी नेता अमित चौहान सबके सामने पुलिस अधिकारी को 2 सेकेंड के अंदर टोपी उतरवाने कि धमकी दे डाली.
मामला हैं मुरादाबाद जिले के एक ब्लॉक प्रमुख पूनम देवी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. जहा बीजेपी नेता राजपाल सिंह चौहान अपनेर बेटे अमित सिंह चौहान के साथ पहुचे थे. इसी बीच इंस्पेक्टर शरद मलिक को देख नेता जी अपना आपा खो बैठे और उन्हें धमकी दे डाली. और यह मामला ठाने तक पहुच गया. जहा भाजपा नेता के समर्थक बड़ी संख्या में हथियार ले कर थाने पहुच गये.
आपको बता दे कि हालहि में शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद इलाके के सर्किल ऑफिसर बलदेव सिंह खनहेड़ा ने स्थानीय बीजेपी नेता मनोज कश्यप पर धमकी देने का आरोप लगाया था, मामला बीजेपी कार्यकर्ता सुरेश तोमर और बीजेपी नेता मनोज कश्यप बेटे अभिनव ने कुछ दिन पहले एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. इस पर एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था. जिसके लिए बीजेपी नेता सर्किल ऑफिसर बलदेव सिंह पर केस वापस ले लेने कि धमकी दे रहा था.




