भाजपा विधायक दल ने महालेखाकार छत्तीसगढ़ को लिखी चिट्ठी
शराब पर लगाए जा रहे सेस को लेकर की शिकायत

रायपुर । भाजपा विधायक दल ने महालेखाकार छत्तीसगढ़ को चिट्ठी लिखी है। शराब पर लगाए जा रहे सेस को लेकर ये चिट्ठी लिखी है।

भाजपा विधायक दल ने राज्य सरकार पर कोरोना और गौठान शुल्क के दुरुपयोग का आरोप लगाया है ।
भाजपा विधायक दल ने महालेखाकार से सेस की राशि के दुरुपयोग पर कार्रवाई की मांग की है, वहीं 31 जनवरी 2021 तक स्वास्थ्य विभाग को सेस से राशि नहीं देने की शिकायत की है।