राम मंदिर का चंदा लेकर दारू पी जाते है बीजेपी वाले :विधायक कांतिलाल भूरिया
झाबुआ में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में भूरिया ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर कई और आरोप मढ़े

झाबुआ:मध्यप्रदेश के झाबुआ में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर कई और आरोप मढ़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले राम मंदिर का चंदा लेकर दारू पी जाते है.
उन्होंने कहा कि राम राम जपना पराया माल अपना, बीजेपी वालो का यही काम है. कांति लाल भूरिया यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मंदिर वही बनायेगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, पहले बीजेपी यही कर रही थी. अब चंदे का हिसाब नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हजारो करोडो रुपए चंदे के नाम पर इकठ्ठा किये, लेकीन अभी तक हिसाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि ये लोग चंदे लेकर उस पैसे से शाम को दारू पी जाते है. उधर भूरिया के आरोपों को निराधार बताते हुए बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने हैरानी जताई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता हिन्दू विरोधी है, पहले तो ये लोग राम और रामसेतु को काल्पनिक बताते थे, अब जब मंदिर बन रहा है तो इनके छाती पर सांप लोट रहा है.
सारंग ने कहा कि मंदिर पर चंदा राम मंदिर से जुड़े संगठन और विश्व हिन्दू परिषद् के जरिये इकट्ठा होता है. बीजेपी के कार्यकर्त्ता सहयोगी होते है. विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर बनते देखकर अच्छा नहीं लग रहा है. इसलिए पार्टी बीजेपी और राम मंदिर आंदोलन को बदनाम करने में जुटी है.