कोरोना से पूरी तरह रिकवर हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवार ने भी जीती जंग
भाजपा अध्यक्ष ने बेहतर इलाज के लिए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया उनकी टीम का आभार जताया है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से बाहर आ चुके हैं. नड्डा ने अपने अपने परिवार के सदस्यों के कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने की जानकारी दी है. भाजपा अध्यक्ष ने बेहतर इलाज के लिए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया उनकी टीम का आभार जताया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “बीमारी के दौरान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना मनोबल बढ़ाने के लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं. मैं मेरे परिवार के सभी सदस्य अब कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में हर मदद के लिए डॉ. रणदीप गुलेरिया उनकी टीम को धन्यवाद देते हैं.”
I thank everyone for their wishes, prayers and moral support during my illness. My family members and I have now fully recovered from COVID-19. We whole heartedly thank Dr Randeep Guleria,Dir AIIMS and his team for their dedication & continued support in these challenging times. pic.twitter.com/RPW88DEq5n
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 1, 2021
बता दें, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद जेपी नड्डा को कोविड 19 के लक्षण महसूस हुए थे. जिस पर उन्होंने जांच कराई तो 13 दिसंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 13 दिसंबर से वह होम आइसोलेशन में रहे. इस दौरान एम्स के डॉक्टरों के निर्देशन में उनका इलाज चला. अब नए साल के पहले दिन वह कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में सफल हुए हैं. कोविड 19 से मुक्त होने के बाद जेपी नड्डा अब राज्यों के दौरे पर जा सकेंगे.